15 मई को नेताजी इंडोर स्टेडियम में इससे संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यशाला में विभिन्न कॉलेजों में तृणमूल छात्र परिषद के क्लास प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
इस कार्यशाला में विभिन्न कॉलेजों के करीब 12 हजार छात्र पहुंचेंगे. यह पहला मौका है, जब क्लास प्रतिनिधियों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यशाला आयोजित करेंगी. इस कार्यशाला के लिए कुछ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी ने तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष अशोक रुद्र के साथ बैठक की थी. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने विभिन्न विवि व कॉलेजों में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए छात्र यूनियन बनायी है और प्रत्येक में पार्टी के एक समर्थक छात्र को क्लास प्रतिनिधि बनाया है. इन प्रतिनिधियों को भविष्य में तृणमूल कांग्रेस का नेता बनाने के लिए मुख्यमंत्री अभी से ही तत्पर हैं और इन नये युवा नेताओं को पार्टी का गाइड लाइन के बारे में जानकारी देने के लिए उन्होंने यह कार्यशाला आयोजित की है.