कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दाजिर्लिंग के नाम पर वह राजनीति कर रही है. इससे किसी कोफायदा नहीं होगा. राजनीतिक लाभ के लिए गोजमुमो को उकसाया जा रहा है.
राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दाजिर्लिंग में स्थिति बिगड़ने के पीछे इनका ही हाथ है. गुरुवार को हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को भी जीटीए के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए पहले राज्य सरकार से सलाह लेनी होगी. बिना राज्य सरकार से बात किये केंद्र दखल नहीं दे सकता.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे अब राज्य सरकार से बात करने की बजाय मोरचा सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं. त्रिपक्षीय बैठक के बारे में गोजमुमो को जानकारी है, लेकिन राज्य सरकार से केंद्र सरकार ने कोई संपर्क नहीं साधा है.