12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने जगह-जगह की सभा व रैली (फो पेज चार)

हावड़ा. 30 अप्रैल को आहूत बंद को विफल करने के लिए सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस हर मुमकिन कोशिश कर रही है. बुधवार शाम पूर्व पूरे जिले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से जगह-जगह सभाएं व रैलियां कर आम लोगों से बंद को विफल करने की अपील की गयी. बाली विधानसभा क्षेत्र के मतवाला चौरास्ता इलाके […]

हावड़ा. 30 अप्रैल को आहूत बंद को विफल करने के लिए सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस हर मुमकिन कोशिश कर रही है. बुधवार शाम पूर्व पूरे जिले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से जगह-जगह सभाएं व रैलियां कर आम लोगों से बंद को विफल करने की अपील की गयी. बाली विधानसभा क्षेत्र के मतवाला चौरास्ता इलाके में कृषि विपणन मंत्री अरूप राय के निर्देश पर बाली तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तफजील अहमद व तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के प्रदेश सचिव कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में रैली निकाली गयी, जो बाली पालिका के विभिन्न वार्डों से होते हुए बाली खाल पहुंच कर संपन्न हुई. रैली में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान तृणमूल नेताओं ने गुरुवार को आहूत बंद को गैरजरूरी व राज्य के विकास के लिए बाधा बताते हुए आम लोगों से इसे विफल करने की अपील की. तृणमूल नेता श्री मिश्रा ने कहा कि पार्टी बंद का विरोध करती है. बंद के दिन सारे कार्यकर्ता इलाके में मौजूद रहेंगे. रैली में बलराम भट्टाचार्य, प्राण कृष्ण मजूमदार, वासिफ अख्तर व अन्य नेता शामिल थे. दूसरी ओर, हावड़ा स्टेशन के समीप व हावड़ा नगर निगम के मुख्य द्वार के समीप एमएमआइसी श्यामल मित्रा के नेतृत्व में बंद के खिलाफ सभाएं की गयीं. आइएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अरूपेश भट्टाचार्य के नेतृत्व में आयोजित सभा में कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने आम लोगों से गुरुवार को निर्भीक होकर अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से अपने-अपने कार्यालय व काम पर जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जबरन बंद करवाने की कोशिश करवानेवालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. आइएनटीटीयूसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष दोला सेन, हावड़ा नगर निगम के एमएमआइसी गौतम चौधरी ने सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें