कोलकाता. माकपा व भाजपा द्वारा आहूत बंद को विफल करने के लिए राज्य सरकार ने कड़ी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. राज्य के वित्त विभाग की ओर से जारी निर्देशिका के अनुसार, सभी सरकारी कर्मचारियों को बंद के लिए कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया गया है और सरकारी कार्यालयों में स्थिति को सामान्य रखने को कहा गया है. सभी सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों की छुट्टियांं रद्द कर दी गयी हैं. निर्देशिका में साफ तौर पर कहा गया है कि अगर कोई कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचता है तो उसका वेतन काटा जायेगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहली बार छह मार्च 2012 को बंद के खिलाफ इस प्रकार का नोटिस जारी किया था और तब से जब भी किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा बंद का आह्वान किया जाता है तो वित्त विभाग इस नोटिस को फिर से जारी करता है. बुधवार को भी राज्य के वित्त सचिव ने यह नोटिस जारी किया. गौरतलब है कि बंद से निबटने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी ने भी विशेष योजना बनायी है. गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभन देव चटर्जी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों से रैली निकाली जायेगी.
Advertisement
बंद को विफल करने के लिए राज्य सरकार ने जारी की निर्देशिका
कोलकाता. माकपा व भाजपा द्वारा आहूत बंद को विफल करने के लिए राज्य सरकार ने कड़ी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. राज्य के वित्त विभाग की ओर से जारी निर्देशिका के अनुसार, सभी सरकारी कर्मचारियों को बंद के लिए कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया गया है और सरकारी कार्यालयों में स्थिति को सामान्य रखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement