प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के नेतृत्व में निकाला गया यह जुलूस बाद में आयोग के दफ्तर के सामने एक मिनी सभा में तब्दील हो गयी. श्री सिन्हा ने मौके पर राज्य चुनाव आयुक्त एसआर उपाध्याय के इस्तीफे की मांग की.
उन्होंने कहा कि भले ही राज्य चुनाव आयुक्त ने तृणमूल को नगरपालिका व निगम चुनाव में मदद की हो लेकिन वह विधानसभा चुनाव में कुछ नहीं कर सकते. केंद्रीय चुनाव आयोग व केंद्रीय बल की निगरानी में विधानसभा चुनाव होंगे. उस वक्त राज्य की जनता आज की हिंसा का जवाब देगी. बाद में प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई.