13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉरेंसिक विभाग ने लिया जायजा, दमकल ने दर्ज किया एफआइआर

(फोटो स्कैनर में है)-न्यू मार्केट इलाके के सिटी मार्ट मॉल अग्निकांड का मामला-सोमवार शाम को फॉरेंसिक विभाग ने किया क्षतिग्रस्त मॉल का दौरा, जुटाये नमूने-शाम को दमकल विभाग की तरफ से निदेशक के खिलाफ न्यू मार्केट थाने में दर्ज हुआ एफआइआर-नये तरीके से तैयार होने तक फिलहाल बंद रहेगा सिटी मार्ट मॉल कोलकाता. रविवार को […]

(फोटो स्कैनर में है)-न्यू मार्केट इलाके के सिटी मार्ट मॉल अग्निकांड का मामला-सोमवार शाम को फॉरेंसिक विभाग ने किया क्षतिग्रस्त मॉल का दौरा, जुटाये नमूने-शाम को दमकल विभाग की तरफ से निदेशक के खिलाफ न्यू मार्केट थाने में दर्ज हुआ एफआइआर-नये तरीके से तैयार होने तक फिलहाल बंद रहेगा सिटी मार्ट मॉल कोलकाता. रविवार को न्यू मार्केट इलाके के सिटी मार्ट शॉपिंग मॉल में आग लगने की घटना के दूसरे दिन शाम को फॉरेंसिक विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त मॉल का दौरा कर वहां से सभी आवश्यक नमूने एकत्रित किये. इसके पहले रविवार व सोमवार को मॉल के अंदर पानी डाल कर दीवारों को ठंडा करने का काम चलता रहा. मॉल के अंदर आग में जल कर नष्ट हुए कपड़े को निकालने का काम दिनभर चलता रहा. शाम को फॉरेंसिक विभाग के कर्मियों के दौरे के बाद दमकल विभाग के तरफ से मॉल के निदेशक के खिलाफ न्यू मार्केट थाने में सुरक्षा में लापरवाही के लिए एफआइआर दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हेडक्वार्टर फायर स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर असीम सरकार की तरफ से शाम को न्यू मार्केट थाने में जॉन मंतोष के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है. वह हुमायंू प्रॉपर्टी एंड लॉर्ड्स टेक्सटाइल के निदेशक बताये गये हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द हीं फॉरेंसिक विभाग को रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसके बाद पुलिस पूरी कार्रवाई करेगी. फिलहाल मॉल के अंदर अग्निशमन उपकरण का क्या प्रबंध था, इसकी जांच की जा रही है. इधर मॉल के अधिकारियों के तरफ से कहा गया है कि फिर से पूरी तरह से तैयार होने तक मॉल को बंद रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें