(फोटो) हल्दिया. नेपाल में लगातार आ रहे भूकंप से पूर्व मेदिनीपुर के मौयना के लगभग एक हजार परिवार का दिल भी कांप रहा है. काम के सिलसिले मे नेपाल गये उनके परिजन वहां फंस गये हैं. मौयना के गड़साफात इलाके के मल्लिक पाड़ा, शेख पाड़ा सहित तिलकोजा, प्रजाबाड़, रामचंद्रपुर तथा श्रीकंठा के इलाके में फैले परिजनों में आतंक का माहौल है. उनके परिजनों में से कई के घायल होने की भी खबर मिली है. लोग मोबाइल पर अपने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फोन लाइन की हालत बहुत खस्ता है. शेख पाड़ा की रहनेवाली शमशीदा बेगम कहती हैं कि उनका बेटा शाहिद और पति शाहजादा मल्लिक लंबे समय से काम के सिलसिले में नेपाल में हैं. भूकंप की खबर मिलने के बाद ही उनकी आंखों से नींद गायब हो गयी है. शेख रफीकुल शादी कर 15 दिनों बाद ही नेपाल चला गया था. उसका भी पता नहीं चल रहा. नेपाल में जब परिजनों से थोड़ा बहुत जो भी संपर्क हो सका है, उससे पता चलता है कि खाने और पानी की भारी किल्लत है. दवा भी नहीं है. देश वापस लौटने का कोई रास्ता भी नहीं सूझ रहा. डीएम अंतरा आचार्य ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया गया है. यथासंभव कोशिश की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नेपाल के भूकंप से कांप रहा है मौयना का दिल
(फोटो) हल्दिया. नेपाल में लगातार आ रहे भूकंप से पूर्व मेदिनीपुर के मौयना के लगभग एक हजार परिवार का दिल भी कांप रहा है. काम के सिलसिले मे नेपाल गये उनके परिजन वहां फंस गये हैं. मौयना के गड़साफात इलाके के मल्लिक पाड़ा, शेख पाड़ा सहित तिलकोजा, प्रजाबाड़, रामचंद्रपुर तथा श्रीकंठा के इलाके में फैले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement