कोलकाता: राज्य के प्राय: सभी जिलों में सड़कों की हालत इतनी खराब है कि उस पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़कों की इस दुर्दशा के लिए राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने प्राकृतिक आपदा को दोषी ठहराया है. राइटर्स में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले कुछ महीने से हो रही बारिश की वजह से यहां के सड़कों की हालत खराब हुई है.
लगातार बारिश के कारण सड़कों का मरम्मत भी नहीं हो पा रहा है. अगर चार-पांच दिन का समय मिले तो राज्य सरकार सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा कर लेगी.
लेकिन राज्य सरकार को यह समय ही नहीं मिल रहा है. उन्होंने आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा के पहले राज्य के सभी सड़कों की दशा सुधार दी जायेगी. सड़कों की मरम्मत के लिए नगरपालिका विभाग द्वारा सभी नगरपालिकाओं को राशि भेजी जा चुकी है और सभी नगरपालिकाओं को निविदा प्रक्रिया भी पूरी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि बारिश बंद होते ही सभी सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.