19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेडिंग मैजिक के जादूगरों को गरिमा दिलाने का प्रयास

कोलकाता. कभी कोलकाता पूरे भारत में जादूगरों के हब के नाम से प्रसिद्ध था. खासकर 70-80 के दशक में स्टेज मैजिक से लेकर जादूगरी की इस विधा के कई रूप यहां प्रचलित थे. फेडिंग मैजिक इस शहर के जादूगरों की गाथा को जनसाधारण तक ले जाने का प्रयास है. शनिवार को महानगर के नेशनल लाइब्रेरी […]

कोलकाता. कभी कोलकाता पूरे भारत में जादूगरों के हब के नाम से प्रसिद्ध था. खासकर 70-80 के दशक में स्टेज मैजिक से लेकर जादूगरी की इस विधा के कई रूप यहां प्रचलित थे. फेडिंग मैजिक इस शहर के जादूगरों की गाथा को जनसाधारण तक ले जाने का प्रयास है. शनिवार को महानगर के नेशनल लाइब्रेरी ऑडिटोरियम में फेडिंग मैजिक : द स्टोरी आफ कोलकाताज मैजिशियन वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल पश्चिम बंगाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने समारोह का उदघाटन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन वृतचित्र के निर्माता अमित सहाय, इमरान जाकी तथा जसजीत सिंह ने किया. इस वृतचित्र में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित जादूगर एस. लाल के संबंध में रोचक जानकारी दी गयी. करीब 50 मिनट की इस वृतचित्र में इस शहर को जादू के लिए वैश्विक पहचान दिलाने वाले सैम दलाल के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला गया है. इसमें कलकत्ता स्कूल ऑफ म्यूजिक के युवा पियानों शिक्षक अभिजीत कुंडू ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें