Advertisement
गोपाल तिवारी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर
गिरीश पार्क कांड पुलिस ने गोपाल के बंगाल से बाहर होने की बात को नकारा अब गोपाल के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है पुलिस कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के लिए बीते शनिवार को हुए मतदान के दिन गिरीश पार्क इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल […]
गिरीश पार्क कांड
पुलिस ने गोपाल के बंगाल से बाहर होने की बात को नकारा
अब गोपाल के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है पुलिस
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के लिए बीते शनिवार को हुए मतदान के दिन गिरीश पार्क इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल को गोली लगने के मामले में गोपाल तिवारी की तलाश में पुलिस की छापेमारी तेज कर दी गयी है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रामपुरहाट, महेशतल्ला समेत कई ठिकानों पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन अभी तक गोपाल तिवारी का पता नहीं चल पाया है. तिवारी के बंगाल के बाहर फरार होने की बात को भी पुलिस पूरी तरह से नकार नहीं रही है. उसकी तलाश में कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल की भी मदद लिए जाने की बात सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस गोपाल तिवारी के बैंक के खातों की जानकारी भी एकत्रित कर रही है.
गोपाल तिवारी और तृणमूल कांग्रेस के कई आला नेताओं के साथ उसके संबंध काफी अच्छे बताये गये हैं. तृणमूल कांग्रेस के कई कार्यक्रमों में वह मौजूद रहता था. गोपाल से पूछताछ के बाद कई सफेदपोश लोगों के नाम का भी खुलासा होने की संभावना है.
यही वजह है कि उसकी तलाशी पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि गिरीश पार्क कांड में गिरफ्तार इफ्तिकार आलम सहित चार अन्य आरोपियों का व्यावसायिक संबंध गोपाल तिवारी के साथ था. उसकी गिरफ्तारी के बाद शायद इस प्रश्न का भी उत्तर मिल जाये कि किसके कहने पर सब-इंस्पेक्टर पर गोली चलायी गयी थी? फिलहाल गोपाल के मिलने के बाद ही गिरीश पार्क कांड की जांच में नया मोड़ आ पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement