28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह स्मार्ट सिटी का नामकरण

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में 10 स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी, जिनमें से छह का मुख्यमंत्री ने नामकरण किया. नवान्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी का नाम तिस्ता, आसनसोल-दुर्गापुर का नाम अग्निवीणा, बोलपुर सिटी का नाम गीतबितान, कल्याणी सिटी का नाम समृद्धि, गाजोलडोबा का नाम मुक्ततीर्थ व गरिया-सोनारपुर का नाम […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में 10 स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी, जिनमें से छह का मुख्यमंत्री ने नामकरण किया. नवान्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी का नाम तिस्ता, आसनसोल-दुर्गापुर का नाम अग्निवीणा, बोलपुर सिटी का नाम गीतबितान, कल्याणी सिटी का नाम समृद्धि, गाजोलडोबा का नाम मुक्ततीर्थ व गरिया-सोनारपुर का नाम उत्तम सिटी होगा.
निर्मल जिला बनेंगे हुगली, उत्तर 24 परगना व बर्दवान
पश्चिम बंगाल में स्थित नदिया जिला देश का पहला ऐसा जिला है, जो निर्मल भारत कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ जिला चुना गया है. इसलिए इस जिले को नागरिक सेवा के लिए यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल अवार्ड के लिए चुना गया है. यह जानकारी गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि नदिया जिले के प्रत्येक घर में अत्याधुनिक शौचालय बनाये गये हैं और इसे निर्मल जिला घोषित किया गया है.

अब इस ओर बंगाल के और तीन जिले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. हुगली, उत्तर 24 परगना व बर्दवान जिले में 80 प्रतिशत क्षेत्रों में शौचालय बनाने का पूरा हो चुका है और बहुत जल्द यह आंकड़ा 100 प्रतिशत तक पहुंच जायेगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2013 में ‘ सबार शौचागार ’ नामक योजना शुरू की थी. इस योजना के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, निर्मल भारत अभियान व राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत फंड दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2014-15 में यहां कुल 8.47 लाख शौचालय बनाये गये हैं. नदिया जिले में पिछले दो साल में 3.47 लाख शौचालय बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें