कोलकाता: आर्थिक तंगी से उब कर एक एजेंट ने पंखे से फंदा लगा कर जान दे दी. घटना अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके के ब्रिंदावन मल्लिक लेन में मंगलवार सुबह घटी. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. मृतक व्यक्ति का नाम इंद्रजीत राय है. पुलिस के मुताबिक विवाह के बाद से वह काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.
हाल ही में उसने दूसरी शादी भी की थी. दूसरी शादी के कुछ दिनों के बाद उसकी दूसरी पत्नी ने उस पर अत्याचार करने की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी. इन सब घटनाओं के कारण वह काफी दिनों से तनाव में रह रहा था. इसी के कारण उसके जान देने का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वह हुगली में एक चिट फंड कंपनी से जुड.ा हुआ था. जिसमें भारी नुकसान होने के कारण ही उसने जान दे दी. पुलिस दोनों आरोपों की छानबीन कर रही है.
घर में सुसाइड नोट छोड कर झील में कूदी
एक महिला अपने घर के पास के झील में छलांग लगा कर जान दे दी. घटना पाटुली इलाके में मंगलवार सुबह घटी. आस-पास के लोगों की नजर महिला पर पड.ने पर उसे वहां से अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला का नाम रीता सील (30) है. महिला ने जान देने के पीछे किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.