कोलकाता : अम्हस्र्ट स्ट्रीट के कैलाश बोस स्ट्रीट इलाके में शनिवार दोपहर घर के सामने विशाल जायसवाल (33) की मौत के 24 घंटे बीतने के बावजूद आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इसके विरोध में इलाके के लोगों ने रविवार को अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.
लोगों का आरोप था कि अवैध पार्किग के कारण सड़क के दोनों किनारे खड़ी गाड़ियों के बीच आ जाने से ही विशाल की जान चली गयी. थाने में कई बार शिकायत के बावजूद अवैध पार्किग को हटाया नहीं गया. लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द अगर पुलिस कोई कदम नहीं उठाती तो वे लोहापट्टी में अपना व्यापार बंद कर आंदोलन पर उतरेंगे. वहीं घटना के एक दिन बाद इलाके में विशाल का शव पहुंचा.
जिसके बाद सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने भी वहां पहुंच कर पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की. इलाके में अवैध पार्किग के मामले में लोगों ने सांसद से हस्तक्षेप का आवेदन भी किया. सांसद ने उन्हें उचित न्याय मिलने का आश्वासन दिया.
उधर, हादसे के 24 घंटे बीतने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने लॉरी को जब्त कर लिया था. उसके मालिक का पता लगा लिया गया है. घटना के बाद से उसका चालक फरार है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.