काठमांडो. गुजरात से भारतीय श्रद्धालुओं से भरी एक बस नेपाल में करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जिससे उसमें सवार नौ महिलाओं सहित कम से कम 17 लोगों की मृत्यु हो गयी और 28 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नंबर प्लेट वाली इस बस में 45 श्रद्धालु सवार थे जो काठमांडो से 75 किलोमीटर की दूरी पर पूर्वी धादिंग जिले के नौबाइस गांव में राजमार्ग पर झटके से मुड़ गयी. पुलिस अधीक्षक बिश्वराज पोखरेल ने बताया कि गुजरात से श्रद्धालुओं का जत्था काठमांडो में पशुपतिनाथ मंदिर से भारत में गोरखपुर के लिए लौट रहा था. मौके पर ही 14 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायलों ने पास के अस्पताल में भरती किये जाने के तुरंत बाद दम तोड़ दिया. मरने वालों में नौ महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं. घायल यात्रियों को चिकित्सकीय उपचार के लिए काठमांडो लाया गया है जिनमें से चार घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. भारतीय दूतावास के सूत्रों के मुताबिक अभी भी अस्पताल में 21 लोगों का उपचार चल रहा है. दूतावास ने एक बयान में कहा कि बचाव प्रयासों में बेहतर तालमेल के लिए घटनास्थल पर वाणिज्य दूतावास शाखा अधिकारियों के साथ एक दल को नियुक्त किया है. बिश्वराज पोखारेल ने बताया कि त्रिभुवन राजमार्ग पर घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नेपाल में बस हादसे में 17 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत
काठमांडो. गुजरात से भारतीय श्रद्धालुओं से भरी एक बस नेपाल में करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जिससे उसमें सवार नौ महिलाओं सहित कम से कम 17 लोगों की मृत्यु हो गयी और 28 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नंबर प्लेट वाली इस बस में 45 श्रद्धालु सवार थे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement