Advertisement
नहीं होगा पुनर्मतदान
अच्छे माहौल में नहीं हुआ कोलकाता नगर निगम का चुनाव पीठासीन अधिकारी से मिली रिपोर्ट में शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से वोट होने की बात रिपोर्ट के आधार पर लेना पड़ रहा है फैसला कोलकाता : कोलकाता नगर निगम में पिछले 18 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान कई जगहों पर गड़बड़ी देखी गयी थी, […]
अच्छे माहौल में नहीं हुआ कोलकाता नगर निगम का चुनाव
पीठासीन अधिकारी से मिली रिपोर्ट में शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से वोट होने की बात
रिपोर्ट के आधार पर लेना पड़ रहा है फैसला
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम में पिछले 18 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान कई जगहों पर गड़बड़ी देखी गयी थी, लेकिन अंतत: आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि निगम में किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं होगा. यह जानकारी मंगलवार को राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने दी. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि निगम चुनाव के दौरान गड़बड़ियां हुई थीं और अच्छे माहौल में मतदान नहीं हो पाया था.
इसके बावजूद निगम चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके अनुसार निगम चुनाव शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से हुआ है और कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में इस रिपोर्ट के आधार पर यहां पुनर्मतदान नहीं कराया जा सकता. श्री उपाध्याय ने कहा कि बाध्य होकर यह फैसला लेना पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement