कोलकाता: स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत ढ़ांचे को राज्य में और विकसित किया जायेगा. हेल्थकेयर उद्योग में नर्सिग, पैरा मेडिकल और प्रशासनिक शिक्षा से योग्यता और मानव शक्ति बढ़ाना है.
ये बातें स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहीं. वे राजारहाट के न्यूटाउन में चारनौक हेल्थकेयर इंस्टीटय़ूट के उदघाटन के मौके पर कहीं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि लोगों को बंगाल के बाहर अपनी इलाज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, पश्चिम बंगाल में लोग इलाज करवाने आयेंगे. सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों को साथ में काम करना चाहिये. मौके पर चारनौक मेडिकल संस्था के चेयरमैन सुशील मिश्र ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जायेगा.
सभी को एक ही छत के नीचे नर्सिग, पैरा मेडिकल और प्रशासन के लिए तैयार किया जायेगा. यह स्वास्थ्य संस्था उच्च गुणवत्ता छात्र बनाने की प्रयास में है. संस्था के प्रबंध निदेशक प्रशांत शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विज्ञान विषयों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा का विस्तार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में संरक्षण की गुणवत्ता के लिए अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से हम समाज में शिक्षा योगदान करने के लिए निर्धारित कर रहे हैं. कार्यक्रम में राज्य के मंत्री स्वप्न देवनाथ, विधायक विश्वजीत कुंडू, डायरेक्टर-बिरला प्लैनेटोरियम डॉ देवी प्रसाद दुआरी, डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन डॉ सुशांत बंद्योपाध्याय मौजूद रहे.