19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह घर का चुनाव है : पुलिस आयुक्त

कहा : शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथों पर मुस्तैद रहेगी पुलिस राजनीतिक हिंसा को लेकर अब तक दर्ज सभी एफआइआर पर हुई कार्रवाई शुक्रवार को दिनभर महानगर के विभिन्न इलाकों में केंद्रीय बलों ने लगायी गश्त शनिवार सुबह से ही महानगर के विभिन्न इलाकों में शुरू होगी ड्रोन से निगरानी हर […]

कहा : शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथों पर मुस्तैद रहेगी पुलिस
राजनीतिक हिंसा को लेकर अब तक दर्ज सभी एफआइआर पर हुई कार्रवाई
शुक्रवार को दिनभर महानगर के विभिन्न इलाकों में केंद्रीय बलों ने लगायी गश्त
शनिवार सुबह से ही महानगर के विभिन्न इलाकों में शुरू होगी ड्रोन से निगरानी
हर बूथ पर कम से कम पांच से ज्यादा तैनात रहेंगे पुलिस के जवान
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के 144 वार्ड के लिए शनिवार को चुनाव होना है. इसके पहले शुक्रवार को महानगर की सड़कों पर केंद्रीय बलों के तीन कंपनी के जवानों ने महानगर की सड़कों पर बूट मार्च करना शुरू कर दिया. महानगर के सभी इलाकों में इन जवानों के साथ कोलकाता पुलिस के कर्मचारी भी सुरक्षा की निगरानी संभाले हुए है. आकाश मार्ग से लेकर नदी मार्ग तक सभी तरह से सुरक्षा की निगरानी की जा रही है.
कोलकाता पुलिस सुरजीत कर पुरकायस्थ ने बताया कि यह महानगर का घर का चुनाव है, लिहाजा इसमें किसी बड़े हिंसा के होने की संभावना नहीं है. छिटपुट राजनैतिक हिंसा को लेकर जितने भी एफआइआर दायर किये गये सभी पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने के कारण ही कोई बड़ी घटना नहीं घटी. चुनाव के दो दिन पहले गुरुवार शाम से ही कोलकाता पुलिस के अपने कुल 27 हजार फोर्स के अलावा राज्य पुलिस से मिलने वाले अतिरिक्त पांच हजार 220 फोर्स को भी सुरक्षा में लगा दिया है. राज्य पुलिस के सभी फोर्स को एडेड इलाके में ड्यूटी पर लगाया गया है. चुनाव के एक दिन पहले से ही कोलकाता पुलिस एक ड्रोन की मदद से आकाश मार्ग से सुरक्षा पर नजर रख रही है. रिवर ट्रैफिक की मदद से निगरानी की जा रही है, जिससे बाहर से कहीं अपराधिक तत्व आकर यहां झमेला ना कर सके. इसके अलावा महानगर के कुल 1504 चुनाव केंद्र में कुल 4704 बूथों में प्रत्येक बूथ में एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पांच पुलिस कर्मियों को रखा गया है.
इलाके में असमाजिक तत्वों पर निगरानी करने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से 218 सेक्टर मोबाइल, 75 क्लस्टर मोबाइल के अलावा 35 रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड, 24 हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड, 107 सुपर विजनरी ऑफिसर्स मोबाइल वैन के साथ 280 पुलिस पिकेट की मदद से नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह के गड़बड़ी के लिए प्रत्येक थाने में अतिरिक्त फोर्स को तैनात रखा गया है. लालबाजार कंट्रोल रूम के अलावा विभागीय कंट्रोल रूम से विभिन्न इलाके की हरकतों पर नजर रखी जा रही है.
वहीं एडेड इलाके के लिए तीन जगहों पर सैटेलाइट कंट्रोल रूम खोला गया है. इस बार चुनाव में कुल 541 अतिसंवेदनशील चुनाव केंद्र चिन्हित किया गया है, इसके अलावा 245 संवेदनशील चुनाव केंद्र बताया गया है. इन सभी जगहों पर क्लस्टर मोबाइल यूनिट की मदद से सुरक्षा प्रदान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें