17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल का कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं : पार्थ

कोलकाता. 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम और 25 अप्रैल को राज्य की 91 नगरपालिकाओं के चुनाव होंगे. इस चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और सभी विपक्षी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, पर तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि इस चुनाव में उसका […]

कोलकाता. 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम और 25 अप्रैल को राज्य की 91 नगरपालिकाओं के चुनाव होंगे. इस चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और सभी विपक्षी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, पर तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि इस चुनाव में उसका कोई प्रतिद्वंद्वी ही नहीं है.

इस वजह से तृणमूल कांग्रेस शानदार जीत का रिकॉर्ड बनायेगी. प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा : विपक्ष कहां है, जिसका सामना करने की आप बात कर रहे हैं.

मुङो आगामी नगर निकाय चुनाव में कोई विपक्ष नजर नहीं आता. हमारे लिए मुख्य विपक्ष मीडिया का एक वर्ग है. श्री चटर्जी ने कहा कि केवल तृणमूल कांग्रेस को ही नहीं, बल्कि लोगों को भी कोई विपक्ष नजर नहीं आ रहा है. विपक्षी दल के उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं पर तृणमूल की ओर से हो रहे लगातार हमले के बारे में पूछे जाने पर श्री चटर्जी ने कहा कि हो सकता है कि कुछ क्षेत्रों में कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हों, पर अधिकतर इलाकों में शांति है. मीडिया का एक वर्ग इन घटनाओं को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है.

उन्होंने कहा : अगर ऐसे मामलों में उनकी पार्टी का कोई कार्यकर्ता लिप्त पाया जाता है, तो पार्टी जरूर कदम उठायेगी. प्रशासन भी अपने स्तर पर काम कर रहा है. श्री चटर्जी ने कहा कि विपक्ष के पास न तो कोई आंदोलन है और न ही कोई एजेंडा. लोगों ने उनकी नकारात्मक नीतियों को नकार दिया है. इसलिए वह अनाप-शनाप हरकतें कर रहे हैं.
किसी की अनुपस्थिति से पार्टी पर कोई असर नहीं
तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि किसी की अनुपस्थिति से न तो पार्टी कमजोर होगी और न ही दल का संचालन करने में किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. प्रेस क्लब, कोलकाता द्वारा आयोजित मिट दि प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव व राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस व्यक्तिगत कार्यशैली में विश्वास नहीं करती है, हमारी पार्टी बहुलवाद में यकीन करती है, इसलिए किसी की गैर मौजूदगी का पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 18 अप्रैल को होनेवाले कोलकाता नगर निगम के चुनाव व 25 अप्रैल को राज्य के 91 नगरपालिकाओं के चुनाव में दल के पूर्व महासचिव मुकुल राय की गैरहाजिरी के बारे में पूछे जाने पर श्री चटर्जी ने कहा कि मुकुल राय पार्टी से गैरहाजिर नहीं हैं. वह हमारी पार्टी का अभी भी एक हिस्सा हैं. श्री चटर्जी ने थोड़ा दार्शनिक अंदाज में कहा कि हमारी पार्टी में अगर कोई 10 नंबर से एक नंबर निकाल लेता है, तो वह और मजबूत होता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और मैं कोई बदलाव होता भी नहीं देख रहा हूं. दल की नीति, आदर्श व ममता बनर्जी की विकास मुखी छवि को लेकर ही हम सब आगे बढ़ रहे हैं. पार्टी को कार्यो के बल पर शक्तिशाली करना होगा. बूथ कमेटी से ही संगठन को मजबूत बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिम्मेवारी बढ़ रही है. इसके लिए नये चेहरों को भी आगे लाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें