कोलकाता: कोलकाता नगर निगम के चुनाव की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे बड़ाबाजार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है. इसी बीच बड़ाबाजार में एक नये खुलासे ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. बड़ाबाजार इलाके के कुछ राजनीतिक दलों के समर्थक बताते हैं कि बड़ाबाजार में कई वार्डो में कुछ ऐसे वोटर […]
कोलकाता: कोलकाता नगर निगम के चुनाव की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे बड़ाबाजार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है. इसी बीच बड़ाबाजार में एक नये खुलासे ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. बड़ाबाजार इलाके के कुछ राजनीतिक दलों के समर्थक बताते हैं कि बड़ाबाजार में कई वार्डो में कुछ ऐसे वोटर हैं, जिन्हें महानगर के बड़ाबाजार व हावड़ा दोनों जगहों के मतदाता हैं.
बड़ाबाजार के वार्ड 42 में इस तरह के वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा 80 के करीब है, जबकि अन्य वार्डो में बाकी वोटर अब भी रह रहे हैं, जो इस तरह के वोटर बन कर प्रत्येक चुनाव में अपने मत का प्रयोग आसानी से कर रहे हैं.
बड़ाबाजार के जमुनालाल बजाज स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड, रामेश्वर मालिया लेन में इस तरह के सबसे ज्यादा वोटर हैं. इस तरह के वोटर हावड़ा के जीटी रोड, गोलाबाड़ी व हावड़ा के अन्य वार्डो में मतदाता परिचय पत्र बना कर बैठे हैं. इस खुलासे के बाद बड़ाबाजार के कुछ राजनीतिक दलों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करने का मन बनाया है.
इस तरह की हकीकत सामने आने के बाद बड़ाबाजार के वार्ड 42 के कांग्रेस उम्मीदवार महेश शर्मा का कहना है कि चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दी गयी है. शुक्रवार को इन दोहरे मतदान का अधिकार प्राप्त वोटरों की सूची आयोग को सौंप दी जायेगी. इसके साथ चुनाव के दिन उनके समर्थक इलाके में बने अपने वार्ड के मतदान केंद्रों में इस सूची को लेकर बैठेंगे. जिन वोटरों के पास हावड़ा व कोलकाता दोनों जगहों पर वोट देने का अधिकार प्राप्त है, उन्हें बड़ाबाजार इलाके में वोट देने से रोका जायेगा. साथ ही चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया जायेगा. इस खुलासे के बाद बड़ाबाजार के अन्य वार्ड के राजनेता भी इस तरह के वोटरों पर लगाम कसने की तैयारी में जुट गये हैं.