कोलकाता. वार्ड-45 में भाजपा प्रत्याशी रतन बैद के पक्ष में अभिनेत्री एवं भाजपा नेत्री रूपा गांगुली एवं विधायक शमिक भट्टाचार्य ने मोरचा संभाला एवं अंचल के मतदाताओं से आतंक फैलाकर वोटरों को भ्रमित करनेवाली तृणमूल एवं कांग्रेस को करारा जवाब देने की अपील की. प्रचार के अंतिम दौर में आयोजित सभा में रूपा गांगुली एवं शमिक भट्टाचार्य के अलावा समीरन साहा, चंद्रशेखर बासोतिया, उमेश राय, प्रकाश सोनी, रतन सोनी, सईदा खातून, कामेश्वर सिंह, तारक अगरवाल, बिमल शर्मा, कुशल पांडे, पप्पू पांडे, गड्डन सिंह, दीपक बेगवानी, मनोज सुराणा, मानिक चंद नाहटा, शशि गोंड, मुन्ना झा, मनीष शर्मा, अतुल सिंह, पप्पू झा, प्रियंका सिंह, समित सुराणा, धनराज हीरावत, राजीव सुराना, जयचंद राय, संतोष सिंह, कुंदन यादव, जीतनारायण सिंह, अनुज कोचर, ललित पेरीवाल, अरविंद दास, बबलू मुखिया, सुमित साव, प्रदीप पांडे, गजानंद सिंह, पप्पू पाठक, दिलीप उपाध्याय, राहुल सिंह, अनिता हीरावत, अनुज मिश्रा आदि सक्रि य थे. भाजपा प्रार्थी रतन बैद ने वचन दिया कि जीतने के बाद इस वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
Advertisement
भाजपा प्रार्थी रतन बैद के पक्ष में रूपा गांगुली ने किया प्रचार
कोलकाता. वार्ड-45 में भाजपा प्रत्याशी रतन बैद के पक्ष में अभिनेत्री एवं भाजपा नेत्री रूपा गांगुली एवं विधायक शमिक भट्टाचार्य ने मोरचा संभाला एवं अंचल के मतदाताओं से आतंक फैलाकर वोटरों को भ्रमित करनेवाली तृणमूल एवं कांग्रेस को करारा जवाब देने की अपील की. प्रचार के अंतिम दौर में आयोजित सभा में रूपा गांगुली एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement