19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना के बाद रणक्षेत्र बना खिदिरपुर इलाका

कोलकाता: एक सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत के बाद पोर्ट का इकबालपुर इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बच्ची का नाम अफशार जमील (6) है. इस घटना में अफशर की मां शबनम आरा भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों को गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने […]

कोलकाता: एक सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत के बाद पोर्ट का इकबालपुर इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बच्ची का नाम अफशार जमील (6) है. इस घटना में अफशर की मां शबनम आरा भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों को गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अफसर को मृत घोषित कर दिया. दोनों इकबालपुर इलाके के मयुरभंज रोड के रहनेवाले हैं. इधर बच्ची की मौत की खबर सुन कर गुस्साए लोगों ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जिस लॉरी की चपेट में आने से बच्ची की मौत हुई थी, लोगों ने उसमें आग लगाने की कोशिश की. लेकिन समय पर पुलिस कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंच जाने के कारण ट्रक को बचा लिया गया. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर 12 बजे के करीब वाटगंज थानांतर्गत सीजीआर रोड क्रासिंग पर अपनी मां शबनम आरा के साथ उनकी बेटी अफशार जमील सड़क पार कर रही थी. इसी समय शबनम के बैग से अमरूद अचानक जमीन पर आ गिरा. अफशार उसे सड़क से उठाने नीचे झुकी. इसी समय पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सीजीआर रोड का अवरोध कर दिया. वहीं उस ट्रक में आग लगाने की कोशिश करने के अलावा वहां से गुजर रहे अन्य तीन ट्रकों में भी तोड़फोड़ की गयी. लोगों का आरोप था कि बड़े ट्रकों के इस इलाके में आने पर रुकावट है, लेकिन पुलिसवाले ट्रक से रुपये लेकर यहां से ट्रक को जाने देते हैं. इसके कारण अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं.

लाठीचार्ज कर भीड़ को किया तितर-बितर
लोगों का आरोप था कि तकरीबन एक घंटे तक अवरोध को देखते हुए पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर उन्हें वहां से हटाया. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि काफी देर तक अवरोध होने के कारण इलाके की ट्राफिक व्यवस्था बाधित हो रही थी. इसके लिए उन्हें हटाया गया है, उन पर लाठीचार्ज नहीं की गयी. दोपहर तीन बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई. उधर, बताया जाता है कि पुलिस लाठीचार्ज में करीब सात लोग घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें