विशाखापत्तनम. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के निवर्तमान महासचिव प्रकाश करात ने मंगलवार को यहां कहा कि पार्टी सभी वाम दलों के विलय की बजाय अपना आधार मजबूत करना चाहती है. करात ने पीटीआइ से साक्षात्कार में कहा कि जहां तक पश्चिम बंगाल का सवाल है पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भाजपा से बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखती है. माकपा की 21 वीं पार्टी कांग्रेस मंगलवार को यहां शुरू हुई जिसमें करात का उत्तराधिकारी चुना जायेगा.उन्होंने कहा, ‘हमने (वाम दलों के विलय के संबंध में) अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. इस स्तर पर वाम दलों को एक समान मंच पर साथ लाना महत्वपूर्ण है. हम अपने एकीकृत कार्य और संयुक्त संघर्षों के जरिये बाद में एकता के उच्च स्तर पर जा सकते हैं.’ करात ने कहा, ‘हमें कुछ चुुनावी पराजयों का सामना करना पड़ा है विशेष तौर पर पश्चिम बंगाल में लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि माकपा की समग्र ताकत में भारी कमी आयी है.’ माकपा की 20वीं कांग्रेस के राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति में जब वाम ने गंभीर चुनावी पराजयों का सामना किया है पार्टी के प्रभाव और आधार को अन्य राज्यों में बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए पार्टी की स्वतंत्र भूमिका को मजबूत करने और उसे विस्तारित करने की जरूरत है.करात ने पार्टी की घटती ताकत पर कहा कि जारी बैठक में इस बारे में रणनीति पर चर्चा होगी कि पार्टी को फिर से आगे कैसे लाना है.पार्टी का संगठनात्मक चुनाव सम्मेलन के आखिरी दिन 19 अप्रैल को होगा जब नये महासचिव का निर्वाचन होगा क्योंकि करात का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
माकपा को मजबूती प्रदान करना प्राथमिकता : करात
विशाखापत्तनम. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के निवर्तमान महासचिव प्रकाश करात ने मंगलवार को यहां कहा कि पार्टी सभी वाम दलों के विलय की बजाय अपना आधार मजबूत करना चाहती है. करात ने पीटीआइ से साक्षात्कार में कहा कि जहां तक पश्चिम बंगाल का सवाल है पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भाजपा से बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement