हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के सूताहाटा थाने के बड़दा रेल लाइन के करीब एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक का नाम सैफुल इसलाम (25) बताया गया है. कुछ दिन पहले कुकड़ाहाटी मनोहरपुर गांव में एक सभा बुलाकर उसकी पत्नी के साथ उसका विवाह विच्छेद कराया गया था. सॉलिसी सभा ने सोमवार सुबह विवाह विच्छेद के तहत पत्नी को 80 हजार रुपये देने का निर्देश दिया था. उसके तहत बैंक से पैसे निकालने गया सैफुल अचानक लापता हो गया. मंगलवार सुबह रेल लाइन के करीब उसका शव पाया गया. सैफुल के परिजनों ने उसके ससुरालवालों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से सैफुल के ससुराल के लोग फरार हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व सैफुल की शादी गांव की ही जहोरा बीबी के साथ हुई थी. लेकिन दोनों के बीच प्राय: झगड़ा होता था. जहोरा ने बताया कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती. दोनों के विवाह विच्छेद के लिए गांव में सॉलिसी सभा बुलायी गयी. यह तय हुआ कि सैफुल को अपनी पत्नी को भरण पोषण के लिए 80 हजार रुपये देने होंगे. पैसे निकालने के लिए सोमवार सुबह आठ बजे वह घर से निकला था. घर के लोगों ने बताया कि दोपहर तक उसके साथ मोबाइल पर संपर्क था. लेकिन शाम से कोई संपर्क नहीं हो सका. मंगलवार सुबह रेल लाइन के करीब से उसका शव पाया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सॉलिसी सभा ने लगाया था जुर्माना, रेल लाइन से मिला शव
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के सूताहाटा थाने के बड़दा रेल लाइन के करीब एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक का नाम सैफुल इसलाम (25) बताया गया है. कुछ दिन पहले कुकड़ाहाटी मनोहरपुर गांव में एक सभा बुलाकर उसकी पत्नी के साथ उसका विवाह विच्छेद कराया गया था. सॉलिसी सभा ने सोमवार सुबह विवाह विच्छेद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement