विरोधी दलों ने यह तय किया है कि जिस वार्ड में जो दल मजबूत है वे उसका साथ देंगे और तृणमूल प्रार्थी को हरायेंगे. विरोधी दलों ने तृणमूल के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि चुनाव से पहले ही तृणमूल को हार का डर सताने लगा है. कांग्रेस नेता रविशंकर पांडे के अनुसार देवाशीष चौधरी वार्ड नंबर 17 से प्रार्थी हैं.
वे स्वयं ही इस बार चुनाव हार जायेंगे. जबकि अपनी ही पार्टी के नेता जवाहर पाल को हराने की कोशिश में जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. जिससे उनके रास्ते का कांटा साफ हो जाये और वह चेयरमैन पद की दौड़ में बने रहें. माकपा नेता अनीत वरन मंडल का कहना है कि उन्हें हार का डर सता रहा है इसलिए वे इस तरह के अफवाह फैला कर बचने की कोशिश कर रहे हैं.