19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21-23 मई तक आयोजित होगा एफएफएफएआइ सम्मेलन

कोलकाता : किसी भी देश के जीडीपी के विकास में वहां की आयात-निर्यात व्यवस्था का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है. भारत में लाजिस्टिक सेक्टर का विकास काफी तेजी से हो रहा है. यही कारण है कि भारत से विभिन्न देशों में निर्यात की मात्रा बढ़ कर 312 बिलियन डॉलर व आयात 480 बिलियन डॉलर हो […]

कोलकाता : किसी भी देश के जीडीपी के विकास में वहां की आयात-निर्यात व्यवस्था का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है. भारत में लाजिस्टिक सेक्टर का विकास काफी तेजी से हो रहा है. यही कारण है कि भारत से विभिन्न देशों में निर्यात की मात्रा बढ़ कर 312 बिलियन डॉलर व आयात 480 बिलियन डॉलर हो गयी है. इस क्षेत्र को और विकसित करने के लिए फेडरेशन ऑफ फ्रेट फॉरवर्डर्स एसोसिएशन की ओर से 21-23 मई तक मुंबई में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव अमित कामत ने दी. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के अंदर 24 सदस्य एसोसिएशन हैं और इनके अंतर्गत करीब 5000 कस्टम ब्रोकर व फ्रेट फॉरवाडर्स हैं, इसमें कुल मिला कर एक लाख से भी अधिक लोग कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लॉजिस्टिक सेवाओं का विस्तार करने के लिए जो कदम उठाये हैं और ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियान से इस सेक्टर को काफी लाभ होगा. पिछली वर्ष दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में 400 प्रतिनिधि पहुंचे थे, इस बार यह संख्या 600 से भी अधिक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें