कोलकाता: शादी के एक वर्ष बाद से ससुरालवालों के अत्याचार से तंग आकर घर की बहू ने ससुराल में फांसी लगा कर जान दे दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना ठाकुरपुकुर इलाका अंतर्गत सरसुना के रक्षितपाड़ा इलाके में मंगलवार देर रात घटी. मृत गृहवधू का नाम मधु साव (26) है.
ससुरालवालों ने बताया कि मंगलवार देर रात मधु ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. काफी देर तक अंदर से कुछ जानकारी नहीं मिलने पर इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर मधु फांसी के फंदे से झूलती मिली. इसकी जानकारी मिलने के बाद मधु के पिता ने उसके ससुरालवालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए बाध्य करने की शिकायत ठाकुरपुकुर थाने में दर्ज करायी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मधु के पति दीपक साव (30), ससुर शिव शंकर साव, सास गौरी साव और ननद पिंकी साव को गिरफ्तार कर लिया.
मधु के पिता राजेंद्र प्रसाद साव ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मधु दूर के एक रिश्तेदार के बेटे दीपक के साथ प्यार करती थी. उसकी जिद के कारण ढाई वर्ष पहले उसने बेटी का विवाह ठाकुरपुकुर इलाके में दीपक के साथ किया था.
विवाह के कुछ महीने तक सब सही था. एक वर्ष के बाद उसकी एक बेटी हुई थी. इसके बाद से ही मधु से उसके ससुरालवाले पांच लाख रुपये दहेज देने की मांग करने लगे. राजेंद्र का आरोप है कि रुपये देने में असमर्थता जाहिर करने पर ससुराल में उसके साथ मारपीट की जाने लगी. इस परेशान होकर उनकी बेटी खुदकुशी के लिए बाध्य हो गयी.