Advertisement
महानगर में प्रदेश भाजपा नेताओं ने निकाला जुलूस, लगाया आरोप, निष्पक्ष चुनाव से डरती हैं ममता
कोलकाता: भाजपा ने आशंका जतायी है कि नगरपालिका चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे. यह जनता की असली राय नहीं है. पार्टी का कहना है कि ममता बनर्जी निष्पक्ष चुनाव कराने से डरती हैं. वह जानती हैं कि चुनाव निष्पक्ष हुए, तो उनकी हार निश्चित है. प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य में आतंक का माहौल का […]
कोलकाता: भाजपा ने आशंका जतायी है कि नगरपालिका चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे. यह जनता की असली राय नहीं है. पार्टी का कहना है कि ममता बनर्जी निष्पक्ष चुनाव कराने से डरती हैं. वह जानती हैं कि चुनाव निष्पक्ष हुए, तो उनकी हार निश्चित है. प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य में आतंक का माहौल का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा मुख्यालय से धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग तक रविवार को जुलूस निकाला गया.
इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के अलावा, सांसद एसएस अहलूवालिया, सांसद बाबुल सुप्रियो, प्रदेश भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह व अन्य शामिल थे. वाई चैनल में जुलूस सभा में तब्दील हुआ.
यहां एसएस अहलूवालिया ने आरोप लगाया कि राज्य के सभी जगह आतंक का माहौल है. प्रशासन व तृणमूल का एक्शन स्क्वाड इसे अंजाम दे रहा है. लेकिन ममता बनर्जी मोदी को धमकी देकर बच नहीं सकती. भाजपा का हर कार्यकर्ता इसका जवाब देगा. उन्हें चुनाव में मात दिया जायेगा. ममता बनर्जी यदि कहती हैं कि राज्य में विकास हुआ है, तो आतंक की यह डकैती क्यों चल रही है. क्यों नहीं निष्पक्ष चुनाव वह करातीं.
मौके पर मौजूद सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में दीदी के शासन में राज्य का नाम बदनाम हुआ है. राज्य की गरिमा को वापस लाना होगा. चुनाव में भाजपा को जीत दिलानी होगी. कोलकाता को उसकी पुरानी प्रतिष्ठा दिलानी जरूरी है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. यह ब्रिटिश राज की याद दिलाता है. बीती रात को भी 108 नंबर वार्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हुए. ममता बनर्जी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गयी है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय बल जरूर आयेगा. वह लाकर रहेंगे. राज्य सरकार इससे डर गयी है और कहने लगी है कि उनका इस मामले में क्या अधिकार है. चुनाव का यह नाटक बंद होना चाहिए. यदि निष्पक्ष चुनाव कराने हैं तो नाटक बंद कर केंद्रीय बल से कराना चाहिए.
सीबीआइ नोटिस में मोदी का हाथ नहीं
कोलकाता. भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि तृणमूल कांग्रेस को भेजे गये सीबीआइ के नोटिस के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और पार्टी ने कहा कि जांच एजेंसी केवल अपना काम कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सीबीआइ की जांच में पार्टी के खातों और उनकी ऑडिटिंग के बारे में सचाई सामने आयेगी. उन्होंने कहा कि सीबीआइ सच का पता लगाने के लिए खुद जांच कर रही है. नरेंद्र मोदी इस तरह की चीजों में विश्वास नहीं रखते हैं. ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मोदी को चेतावनी दी थी कि उन्हें सैकड़ों सीबीआइ नोटिस भेज दें. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा भूमि अधिग्रहण विधेयक समेत मोदी की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही तृणमूल कांग्रेस की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.
भाजपा के सात नेता तृणमूल में शामिल
खड़गपुर. खड़गपुर नगरपालिका का चुनाव 25 अप्रैल को होगा. चुनाव से पहले ही शहर में दल-बदल को लेकर राजनीतिक माहौल गरम होने लगा है. रविवार को भाजपा के बलवंत सिंह, तापस शाह, बजरंग वर्मा सहित सात नेता भाजपा को छोड़कर तृणमूल का दान थाम लिया. गौरतलब है कि बलवंत सिंह वार्ड नंबर 17 का प्रेसिडेंट था. तृणमूल नेता देवाशीष चौधरी ने सातों नेताओं के हाथ में तृणमूल का पताका देते हुए पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया. भाजपा नेता प्रदीप पट्टनायक का कहना है कि भाजपा की शहर कमेटी में इन नेताओं की कोई खास भूमिका नहीं थी. न ही कोई जनाधार था. उनके तृणमूल में जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement