इस कारण इलाके के तृणमूल समर्थक आये दिन उसके साथ बदसलूकी करते थे. शनिवार को वह अपने परिवार के साथ घर में थी. अचानक उनके घर में इलाके के 10 से ज्यादा तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया. वहां उसके पति के साथ रॉड व हथियार के साथ हमला किया गया.
अपने पति को बचाने वह उनके बीच गयी, तो बदमाशों ने उनके साथ छेड़खानी की. मारपीट कर उसके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. आधे घंटे तक घर में तोड़फोड़ व मारपीट की गयी. इसके बाद जख्मी हालत में वह अपने पति के साथ मिल कर घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराने पहुंची. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है, हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इस घटना से इलाके में तनाव है. इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.