Advertisement
गृहवधू का शव बरामद
मालदा : कालियाचक पुलिस ने एक गृह वधू का शव बरामद किया है. गृहवधू की रहस्यम मौत हुई और पुलिस ने आज सुबह उसके शव को पंखे से लटकते पाया. यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत कालिकापुर ठाकुरपाड़ा गांव की है. मृतका का नाम शेफाली मंडल (23) है. परिवार वालों का कहना है कि दो कन्या […]
मालदा : कालियाचक पुलिस ने एक गृह वधू का शव बरामद किया है. गृहवधू की रहस्यम मौत हुई और पुलिस ने आज सुबह उसके शव को पंखे से लटकते पाया. यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत कालिकापुर ठाकुरपाड़ा गांव की है. मृतका का नाम शेफाली मंडल (23) है.
परिवार वालों का कहना है कि दो कन्या संतान के जन्म लेने के बाद से ही वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी. पुलिस ने बताया है कि मृत गृह वधू शेफाली मंडल कोलकाता की रहने वाली थी. चार वर्ष पहले उसकी शादी मनोज मंडल से हुई. मनोज मंडल पेशे से मजदूर है. इन दोनों को पहले से ही एक दो वर्षीय बेटी मिष्टू मंडल है. चार दिन पहले ही शेफाली मंडल ने एक और कन्या संतान को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म दिया था. उसे बेटे की चाह थी.
दूसरी बार भी बेटी होने के कारण वह काफी परेशान थी और आखिकार उसने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली. मृत गृह वधू की सास सावित्री मंडल ने कहा है कि उनका परिवार काफी गरीब है. दूसरी बार बेटी को जन्म देने के बाद से ही बहू ने खाना-पीना छोड़ दिया था. पुत्र मनोज मंडल दूसरे राज्य में मजदूरी का काम करता है. पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी ने कहा है कि मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement