17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(पेज-1)तृणमूल ने सीबीआइ को भेजा आय-व्यय का हिसाब

-विधायक तापस राय के संग चार अन्य तृणमूल नेताओं ने सीबीआइ दफ्तर में सौंपे कागजात-तृणमूल का दावा : 150 पन्नों के कागजात में सीबीआइ के सभी सवालों का दिया गया जवाब-सीबीआइ का कहना: जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर फिर से होगा बुलावाकोलकाता. सारधा कांड की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने तृणमूल कांग्रेस […]

-विधायक तापस राय के संग चार अन्य तृणमूल नेताओं ने सीबीआइ दफ्तर में सौंपे कागजात-तृणमूल का दावा : 150 पन्नों के कागजात में सीबीआइ के सभी सवालों का दिया गया जवाब-सीबीआइ का कहना: जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर फिर से होगा बुलावाकोलकाता. सारधा कांड की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को पत्र भेज कर वर्ष 2010 से 2014 के पार्टी के सभी तरह के आय-व्यय का हिसाब मांगा था. इसके जवाब में तृणमूल विधायक तापस राय के साथ चार अन्य तृणमूल नेता गुरुवार को सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. सुबह तकरीबन 11.30 बजे के करीब वे सॉल्टलेक स्थित सीबीआइ दफ्तर पहुंच कर तीसरे तल्ले में जाकर अधिकारियों से मुलाकात की. यहां अधिकारियों से मिल कर तकरीबन आधे घंटे तक उनसे बातचीत के बाद 150 पन्ने के कागजात की कॉपी उनके हवाले कर दी. वहां से वाहर निकलते समय संवाददाताओं को तापस राय ने बताया कि सीबीआइ की तरफ से जो-जो जानकारियां मांगी गयी थी, सभी सवालों के जवाब इन कागजात के जरिये उन्हें दे दिया गया है. उम्मीद है कि सीबीआइ को जांच के सिलसिले में जो जवाब जानना है इन कागजात में उन्हें वह मिल जायेगा. वही सीबीआइ के तरफ से कहा गया कि कागजात में मिली जानकारियों की गहराई से जांय की जायेगी. इसके बाद फिर से अगर उन्हें किसी भी सवाल का जवाब जानने की जरूरत पड़ी तो फिर से सीबीआइ सुब्रत बख्शी से इसका जवाब मांगेगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें