मृत छात्र का नाम उत्पल सरकार (24) बताया. वह हबीबपुर थाना के बुलबुलचंडी गांव का रहनेवाला था. वह पाकुआ कॉलेज के कला विभाग के द्वितीय वर्ष का छात्र था. बेटे की हत्या के मामले में पिता खगेन चंद्र सरकार ने हबिबपुर थाना में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. आरोपियों में मृत छात्र का क्लास मेट अजय विश्वास व पिंकी पाल का नाम शामिल है. आज सुबह अजय विश्वास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही मृत छात्र की दोस्त पिंकी पाल की तलाश जारी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह बक्सीनगर गांव के निकट एक खेत से उत्पल का शव मिला. स्थानीय लोगों ने ही शव के बारे में पुलिस को सूचित किया था. शव के शरीर के विभिन्न हिस्से में आघात के निशान मौजूद हैं. गले में भी काला दाग है. पुलिस ने अनुमान लगाया है कि गला घोट कर उसकी हत्या के साथ ही धारदार हथियार से भी उस पर वार किया गया. मृतक के बड़े भाई उज्ज्वल सरकार ने बताया कि उसका भाई पिंकी पाल के साथ प्यार करता था. पिंकी उसी इलाके की रहनेवाली है. उत्पल पढ़ाई के साथ साथ मालदा शहर के एक शॉपिंग मॉल में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था. उत्पल का दोस्त अयज भी पाकुआ कॉलेज में उसके साथ पढ़ता था. वह मध्यम केंदुआ गांव का रहनेवाला है.