19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में गयी छात्र की जान, दोस्त व प्रेमिका ने मिल कर की हत्या

मालदा: त्रिकोणीय प्रेम के चलते एक कॉलेज छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. छात्र की हत्या का आरोप उसके ही क्लास मेट व एक लड़की पर है. बुधवार सुबह मालदा-नालागोला सड़क किनारे एक जमीन से कॉलेज छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया. घटना हबीबपुर थाना के बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत के बक्सीनगर इलाके […]

मालदा: त्रिकोणीय प्रेम के चलते एक कॉलेज छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. छात्र की हत्या का आरोप उसके ही क्लास मेट व एक लड़की पर है. बुधवार सुबह मालदा-नालागोला सड़क किनारे एक जमीन से कॉलेज छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया. घटना हबीबपुर थाना के बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत के बक्सीनगर इलाके में घटी.

मृत छात्र का नाम उत्पल सरकार (24) बताया. वह हबीबपुर थाना के बुलबुलचंडी गांव का रहनेवाला था. वह पाकुआ कॉलेज के कला विभाग के द्वितीय वर्ष का छात्र था. बेटे की हत्या के मामले में पिता खगेन चंद्र सरकार ने हबिबपुर थाना में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. आरोपियों में मृत छात्र का क्लास मेट अजय विश्वास व पिंकी पाल का नाम शामिल है. आज सुबह अजय विश्वास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही मृत छात्र की दोस्त पिंकी पाल की तलाश जारी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह बक्सीनगर गांव के निकट एक खेत से उत्पल का शव मिला. स्थानीय लोगों ने ही शव के बारे में पुलिस को सूचित किया था. शव के शरीर के विभिन्न हिस्से में आघात के निशान मौजूद हैं. गले में भी काला दाग है. पुलिस ने अनुमान लगाया है कि गला घोट कर उसकी हत्या के साथ ही धारदार हथियार से भी उस पर वार किया गया. मृतक के बड़े भाई उज्ज्वल सरकार ने बताया कि उसका भाई पिंकी पाल के साथ प्यार करता था. पिंकी उसी इलाके की रहनेवाली है. उत्पल पढ़ाई के साथ साथ मालदा शहर के एक शॉपिंग मॉल में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था. उत्पल का दोस्त अयज भी पाकुआ कॉलेज में उसके साथ पढ़ता था. वह मध्यम केंदुआ गांव का रहनेवाला है.

अजय के साथ दोस्ती के कारण भाई के साथ पिंकी का कई बार झगड़ा भी हुआ था. मोबाइल सूत्रों के आधार पर पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात सात बजे के आसपास उत्पल शॉपिंग मॉल से निकल कर व बस में चढ़ कर घर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन वह रास्ते में ही बस से उतर गया. स्थानीय लोगों ने उत्पल को बक्सीनगर गांव के घोषपाड़ा ब्रिज के निकट अजय व पिंकी के साथ घुमते देखा था. इसके बाद ही आज सुबह उत्पल का शव बरामद हुआ. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि उत्पल की प्रेमिका के साथ अजय को भी प्यार हो गया था. त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते ही उत्पल की हत्या की घटना घटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें