13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकर से रुपये छीन कर भाग रहा नकली पुलिसवाला गिरफ्तार

-हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत मैदान इलाके की घटना-मैदान में विश्राम कर रहे हॉकर पर गंदगी फैलाने का लगाया था आरोप-जुर्माने के तौर पर हॉकर से मांगा था पांच सौ रुपये-रुपये देते समय पर्स छीन कर भागा था कोलकाता. खुद को पुलिसवाला बता कर मैदान इलाके में विश्राम कर रहे एक हॉकर का पर्स छीन कर भाग […]

-हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत मैदान इलाके की घटना-मैदान में विश्राम कर रहे हॉकर पर गंदगी फैलाने का लगाया था आरोप-जुर्माने के तौर पर हॉकर से मांगा था पांच सौ रुपये-रुपये देते समय पर्स छीन कर भागा था कोलकाता. खुद को पुलिसवाला बता कर मैदान इलाके में विश्राम कर रहे एक हॉकर का पर्स छीन कर भाग रहे एक नकली पुलिसवाले को हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अंजन चक्रवर्ती है. वह पेशे से एक प्राइवेट सुरक्षागार्ड का काम करता है. पीडि़त हॉकर का नाम मोहम्मद मिस्तार है. पुलिस को शिकायत में उसने बताया कि वह हेस्टिंग्स इलाके में मंगलवार को विश्राम कर रहा था. अचानक एक युवक वहां आया और खुद को पुलिसवाला बता कर पार्क को गंदा करने का आरोप लगा कर उससे जुर्माने के तौर पर रुपये मांगने लगा. काफी आवेदन के बाद पांच सौ रुपये देने पर मामला रफा दफा करने पर सहमति बनी. पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि रुपये देने के लिए जैसे ही उसने पर्स निकाला, युवक उसके हाथ से पर्स छीन कर वहां से भागने लगा. पर्स में उस समय पांच हजार रुपये थे. चोर-चोर चिल्लाते हुए वह भी उसके पीछे भागा. इसी बीच वहां राउंड पर तैनात दो पुलिसवालों ने भाग रहे युवक का पीछा करके दबोच लिया. इसके बाद उसके पास से पर्स बरामद कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर हेस्टिंग्स थाने ले जाया गया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि इसके पहले भी शारीरिक गठन बेहतर होने का फायदा उठा कर लोगों को धमका कर उनसे रुपये हथिया चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें