-शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने छोटे बेटे को किया गिरफ्तार-2008 से 2013 के बीच हस्ताक्षर की नकल कर निकाले थे रुपये-चेतला इलाके की घटना, 12 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपीकोलकाता. मां व बड़े भाई के हस्ताक्षर की नकल कर छोटे बेटे ने दोनों के शेयर अकाउंट से कुल 57 लाख रुपये निकाल लिये. इसकी शिकायत चेतला थाने में दर्ज करायी गयी थी. जांच में जुटी पुलिस ने छोटे बेटे विश्वनाथ मान्ना को इसमें शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. बड़े भाई सोमनाथ मान्ना ने शिकायत में थाने के अधिकारियों को बताया कि उनकी मां माधुरी मान्ना के साथ उनका शेयर अकाउंट है. उनके पिता सुधीर मान्ना के देहांत के कुछ वर्ष बाद से वे शेयरों का कामकाज देखते थे. अचानक जांच करने पर जानकारी मिली की 19 सितंबर 2008 से लेकर 31 अक्तूबर 2013 के बीच किस्तों में कुल 57 लाख रुपये उनके शेयर अकाउंट से निकाल लिये गये हैं. इसका खुलासा होते ही चेतला थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद जांच में पुलिस ने उसके छोटे भाई विश्वनाथ मान्ना को गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर उसे 12 अप्रैल तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
Advertisement
फरजीवाड़ा. मां व बड़े भाई के हस्ताक्षर किया नकल शेयर अकाउंट से निकाले 57 लाख
-शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने छोटे बेटे को किया गिरफ्तार-2008 से 2013 के बीच हस्ताक्षर की नकल कर निकाले थे रुपये-चेतला इलाके की घटना, 12 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपीकोलकाता. मां व बड़े भाई के हस्ताक्षर की नकल कर छोटे बेटे ने दोनों के शेयर अकाउंट से कुल 57 लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement