27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 को केएलओ मनायेगा काला दिवस

जलपाईगुड़ी : अलग राज्य गठन की मांग में कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) नामक उग्रवादी संगठन ने बंद के दिन सड़क पर उतरने का फैसला किया है. अलग कूचबिहार व कामतापुर राज्य पुनर्गठन की मांग में आगामी 28 अगस्त को निचले असम समेत उत्तर बंगाल में केएलओ ने 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है. […]

जलपाईगुड़ी : अलग राज्य गठन की मांग में कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) नामक उग्रवादी संगठन ने बंद के दिन सड़क पर उतरने का फैसला किया है. अलग कूचबिहार कामतापुर राज्य पुनर्गठन की मांग में आगामी 28 अगस्त को निचले असम समेत उत्तर बंगाल में केएलओ ने 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

यह जानकारी संगठन के कमांडर इन चीफ श्याम राय ने दी है. केएलओ ने 28 अगस्त को काला दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है. केएलओ के श्याम राय ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र होने के बाद कूचबिहार राज्य स्वतंत्र राज्य था.

लेकिन 28 अगस्त 1949 को भारत के गवर्नर जनरल वीएल मेनन कूचबिहार राज्य के महाराजा जगदीपेंद्र नारायन के बीच विलय को लेकर समझौता हुआ. एक जनवरी 1950 को कूचबिहार पश्चिम बंगाल के जिले के तौर पर पश्चिम बंगाल के अधीनस्थ हुआ. कूचबिहार उत्तर बंगाल के कामतापुरी लोग अपने राज्य के पुनरुद्धार के लिए कई सालों से आंदोलन करते रहे हैं.

लेकिन केंद्र सरकार इस विषय को महत्व नहीं दे रही है. कामतापुरी 28 अगस्त 1999 के समझौते को नहीं मानती है. इसलिए केएलओ ने 28 अगस्त को काला दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लेते हुए असम के कुछ जिलों में उत्तर बंगाल में 24 घंटे का बंद बुलाया है. केएलओ के मांग के संबंध में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि कोई अलग राज्य नहीं होगा. राज्य सरकार की विकास नीति से ही इस तरह के समस्या का समाधान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें