हल्दिया : लगातार बारिश व नदी में पानी बढ़ जाने के कारण राज्य के विभिन्न जगहों के अलावा पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा के खीराई नदी का बांध टूट जाने से पांसकुड़ा मौजा के लगभग 800 घर बाढ़ की चपेट में आ गये हैं.
इसकी जानकारी होने के बाद शनिवार रात मौके पर हालात का जायजा लेने राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी पहुंचे. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ राज्य सरकार है. स्थानीय स्कूल, कॉलेजों को बाढ़ पीड़ितों के लिए खोल दिया गया है. उनके भोजन का भी प्रबंध किया गया है.
श्री बनर्जी ने बताया कि नदी के बांध की मरम्मत के लिए तैयारी की जा रही है. फिलहाल नदी का पानी गांव में घुस सके इसके लिए किनारों पर ईंटें रख दी गयी है. पानी का दबाव कम हो जाने के बाद बांध के मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा.