पानागढ़ : वीरभूम जिले के सैंथिया सड़क मार्ग अवरोध कर वाहन चालकों ने झारखंड में हुयी चालक व खलासी की हत्या का विरोध किया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ.
वाहन चालकों ने बताया कि तीन दिन पूर्व बलराम कर्मकार(27) और खलासी नारायण मंडल(45) एक ट्रक चावल लेकर झारखंड के बांसजोड़ गये थे. अपराधियों ने ट्रक में लदे 18 टन चावल लूट लिये. विरोध करने पर चालक व खलासी की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय वाहन कर्मियों ने पथावरोध कर ट्रक मालिक से मुआवजे व बंगाल पुलिस से जांच–पड़ताल कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.