24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में बच्ची की मौत पर बवाल रणक्षेत्र बना पाइकपाड़ा

कोलकाता: सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत के बाद उत्तर कोलकाता का पाइकपाड़ा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना शनिवार दोपहर 12.30 बजे के करीब घटी. शनिवार को शादी की खरीदारी कर वह घर लौट रही थी. तभी एक ट्रक की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आरजी कर […]

कोलकाता: सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत के बाद उत्तर कोलकाता का पाइकपाड़ा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना शनिवार दोपहर 12.30 बजे के करीब घटी. शनिवार को शादी की खरीदारी कर वह घर लौट रही थी. तभी एक ट्रक की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आरजी कर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका का नाम काफिया खातून (9) है.

वह यूपी के हतरास की रहनेवाली थी. वह अपने परिवार के साथ उत्तर कोलकाता के पाइकपाड़ा के निकट गोपाल मुखर्जी रोड में अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आयी थी. शनिवार दोपहर सड़क पार करते समय यह घटना घटी. पूरे मामले के बाद चितपुर थाने की पुलिस ने आरोपी ट्रक के चालक सत्येंद्र यादव (26) को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. सत्येंद्र हावड़ा के गोलाबाड़ी इलाके का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक बच्ची की मौत की खबर मिलने के बाद गुस्साये लोगों ने बीटी रोड में पाइक पाड़ा क्रॉसिंग का आधे घंटे तक अवरोध कर दिया. इस दौरान लोगों ने एक सरकारी बस, एक लॉरी और एक मैटाडोर में भी तोड़फोड़ की.

इलाके में तेज रफ्तार गुजरती हैं गाड़ियां
लोगों का आरोप था कि टाला ब्रिज से चिड़ियामोड़ की तरफ आने वाली गाड़ियां ब्रिज से नीचे उतरने के कारण उनकी रफ्तार काफी तेज रहती है. इसके कारण अधिकतर गाड़ियां पाइकपाड़ा क्रॉसिंग की सिग्नल को तोड़ कर आगे निकल जाती है. इसी के कारण शनिवार की घटना घटी. घटना के बाद चितपुर थाने के अलावा काशीपुर और टाला थाने से अतिरिक्त फोर्स को वहां भेज कर अवरोध को हटाया गया. इस घटना के कारण तकरीबन दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस का कहना है कि पाइकपाड़ा क्रासिंग पर स्पीड ब्रेकर लगाने को लेकर पीडब्लूडी के कर्मियों से बातचीत की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें