राजनाथ सिंह के फेसबुक पेज पर अपलोड की गयी तसवीर में राज्यपाल व श्री सिंह के अलावा पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा भी दिखाई दे रहे हैं. तृणमूल का कहना है कि यह साबित करता है कि यह दौरा पूरी तरह से राजनीतिक था. राज्यपाल व श्री सिंह की मुलाकात में राहुल सिन्हा के शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है.
इधर, भाजपा के बंगाल प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राजनाथ सिंह के साथ फोन पर बातचीत के बाद संवाददाताओं को बताया कि गत 25 मार्च को ही श्री सिंह के दौरे के संबंध में राज्य सरकार को सूचित कर दिया गया था. यह सूचना सभी संबंधित अधिकारियों को दे दी गयी थी. ऐसे में राज्य सरकार यदि कहती है कि उसे दौरे की जानकारी नहीं थी तो वह गलत कह रही है. दरअसल राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों और पशु तस्करों को नहीं रोकना चाहती. पहली बार गृह मंत्री के तौर पर श्री सिंह बंगाल आये लेकिन राज्य सरकार ने कोई सज्जनता नहीं दिखायी.