17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी की छुट्टियों में यात्रियों के लिए रेलवे ने की तैयारी, 78 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

कोलकाता: छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने 78 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. कोलकाता स्टेशन से गोरखपुर तक चार जोड़ी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. कोलकाता से उक्त ट्रेन 13 और 20 अप्रैल को रात 8.05 बजे रवाना होगी. 14 और […]

कोलकाता: छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने 78 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. कोलकाता स्टेशन से गोरखपुर तक चार जोड़ी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. कोलकाता से उक्त ट्रेन 13 और 20 अप्रैल को रात 8.05 बजे रवाना होगी.

14 और 21 अप्रैल को गोरखपुर स्टेशन से 3.30 बजे समर स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. हावड़ा स्टेशन से रक्सौल स्टेशन तक 10 जोड़ी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. हावड़ा से उक्त ट्रेन 15 मई से 12 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल के लिए रवाना होगी, जबकि 16 मई से 13 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को स्पेशल ट्रेन रक्सौल स्टेशन से सुबह 8 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी. हावड़ा स्टेशन से पटना के लिए 10 जोड़ी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. 16 मई से 13 जून तक प्रत्येक शनिवार को उक्त ट्रेन हावड़ा स्टेशन से दोपहर 2.35 बजे रवाना होगी, जबकि 17 मई से 14 जून के बीच प्रत्येक रविवार को सुबह 7.15 बजे उक्त ट्रेन पटना स्टेशन से वापसी करेगी.

हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के बीच 10 जोड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. उक्त ट्रेन 13 मई से 10 जून तक प्रत्येक बुधवार को रात 11.55 बजे रवाना होगी, जबकि 14 मई से 11 जून तक प्रत्येक गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रात 12.35 बजे हावड़ा के लिए वापसी करेगी. उक्त सभी ट्रेनों में जनरल द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और एसी कोच की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही सियालदह स्टेशन से कामाख्या स्टेशन तक 16 मई से 13 जून के बीच पांच जोड़ी साप्ताहिक सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. सांतरागाछी स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन तक 5 अप्रैल से 28 जून के बीच 13 जोड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इसके साथ ही 26 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें भुवनेश्वर से पटना तक पूर्व रेलवे द्वारा परिचालित होंगी.

पूर्वा एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन
12381 अप हावड़ा- नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस जो 29 मार्च यानी रविवार को सुबह 8.15 बजे छूटने वाली थी, उसे परिवर्तित कर दोपहर 12.45 बजे किया गया है. यह संबंधित डाउन लिंक ट्रेन के विलंब से चलने के कारण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें