Advertisement
पूछताछ में बीमार पड़ा गौतम कुंडू
कोलकाता : इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) के अधिकारियों के हाथों गिरफ्तार होने के बाद रोजवैली कंपनी के निदेशक गौतम कुंडू से शुक्रवार को सुबह से पूछताछ शुरू हुई. विदेश में उसकी संपत्ति कहां-कहां है. इसके अलावा और भी संपत्ति के कागजात कहां रखे गये हैं. इन सब सवालों के बारे में उससे जवाब मांगे जा रहे […]
कोलकाता : इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) के अधिकारियों के हाथों गिरफ्तार होने के बाद रोजवैली कंपनी के निदेशक गौतम कुंडू से शुक्रवार को सुबह से पूछताछ शुरू हुई. विदेश में उसकी संपत्ति कहां-कहां है. इसके अलावा और भी संपत्ति के कागजात कहां रखे गये हैं. इन सब सवालों के बारे में उससे जवाब मांगे जा रहे हैं. इसी बीच वह बीमार पड़ गया. उसने पेट में दर्द की शिकायत की.
इसके बाद इडी अधिकारी उसे विधाननगर अस्पताल ले गये. वहां से उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने चिकित्सा के बाद उसे फिट करार दिया. फिर उसे इडी दफ्तर शाम को भेज दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि गौतम कुंडू पेशाब संबंधी शिकायत की थी. उसकी चिकित्सा के लिए दवा दी गयी है. जल्द ही उसे राहत महसूस होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement