कोलकाता: अपनी ऊंची पहुंच की कहानी सुनाकर लोगों को राइटर्स व कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठगने के मामले में बऊबाजार थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मेहंदी हसन (35) है.
वह मालदा के इनायतपुर का रहनेवाला है. गुरुवार सुबह बऊबाजार इलाके में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को पीटते देख पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. लोगों के कब्जे से उसे रिहा कराया और थाने ले आये. इसके बारे में पूछताछ में लोगों ने बताया कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर मेहंदी ने कई बेरोजगार लोगों से लाखों रुपये वसूल लिये. इसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिली.
गुरुवार को नियुक्ति पत्र मिलने की बात कहकर उन्हें बऊबाजार इलाके में बुलाया गया था. यहां उसकी बातों पर शक होने के बाद वे मेहंदी के साथ हाथापाई करने लगे. पूरी घटना सुनने के बाद पीड़ित युवकों से लिखित शिकायत लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.