-राज्य में स्वाइन फ्लू के 16 नये मामलेकोलकाता. स्वाइन फ्लू की चपेट में आये राज्य के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ माकपा नेता गौतम देव की हालत में पहले से काफी सुधार आया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंगलवार को होने वाली चिकित्सीय जांच में उन्हें बुखार नहीं था. कफ की समस्या से पहले की तुलना में काफी राहत मिली है. अपने कॉरिडर में बिना किसी परेशानी वे थोड़ा टहल रहे थे. साल्टलेक स्थित निजी अस्पताल के अनुसार बुधवार को उनके खून की जांच की जायेगी. संभावना जतायी गयी है कि एक-दो दिनों में गौतम देव को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. हालांकि उनकी चिकित्सा के लिए गठित छह सदस्यीय मेडिकल बोर्ड लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार मंगलवार को राज्य में स्वाइन फ्लू के करीब 16 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में इस बीमारी की चपेट में करीब 458 लोग आये, इनमें लगभग 351 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि शेष लोगों का इलाज जारी है. राज्य में स्वाइन फ्लू से करीब 24 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में स्वाइन फ्लू पर बहुत हद तक काबू पाया गया है. स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि विगत सात दिनों में कोलकाता और सिलीगुड़ी में स्वाइन फ्लू के गंभीर मामले सामने नहीं आये.
BREAKING NEWS
Advertisement
गौतम देव को जल्द अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी
-राज्य में स्वाइन फ्लू के 16 नये मामलेकोलकाता. स्वाइन फ्लू की चपेट में आये राज्य के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ माकपा नेता गौतम देव की हालत में पहले से काफी सुधार आया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंगलवार को होने वाली चिकित्सीय जांच में उन्हें बुखार नहीं था. कफ की समस्या से पहले की तुलना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement