कोलकाता. विश्व कविता दिवस के उपलक्ष्य में साहित्यिक संस्था-बंगीय हिंदी परिषद ने कवि-कल्प के तत्वावधान में एक सरस काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी की अध्यक्षता आकाशवाणी प्रस्तोता कवि कुशेश्वर ने किया तथा संचालन कवि-कल्प के संयोजक कवि रवि प्रताप सिंह ने किया. गोष्ठी के प्रारंभ मे संस्था के मंत्री डॉ राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कवि-कल्प के आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला. महानगरीय व उपनगरीय क्षेत्रों से आये लगभग चालीस कवियों ने अपने काव्य-पाठ से उपस्थित श्रोताओं को काव्य रस से सराबोर कर दिया. काव्य की लगभग सभी विधाओं के कवि गोष्ठी मंे उपस्थित थे. अतुकांत कविता में में जहां राज्यवर्धन, कालीप्रसाद जायसवाल, जितेंद्र जितांशु, सत्यप्रकाश भारतीय , मुरली चौधरी, आशा पांडेय, रेवा टिबडे़वाल, सुरेश शा, चंद्र किशोर चौधरी, उदयभानु पांडेय, अभिनव गुप्ता उपस्थित थे, वहीं गीत विधा में चंद्रिका प्रसाद पांडेय अनुरागी, मधु भूरा, रवि प्रताप सिंह, लव सिंह, भागीरथ कुर्मी, प्रदीप धानुक ने अपनी रचनाएं सुनायी. गज़ल विधा मे छटा बिखेरने वालो मंे अनवर बाराबंकवी, डॉ शाहिद फरोगी, शमीम सागर, डॉ ज़मील हैदर शाद, वदूद आलम आफाकी, मुसलिम नवाज़, रईस हैदरी, शफीकुद्दीन साया, मो.अफजल, रफीक याज़दारी इत्यादि प्रमुख थे. संस्था के अध्यक्ष रामनाथ अवस्थी ने धन्यवाद दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरस काव्य-गोष्ठी का आयोजन
कोलकाता. विश्व कविता दिवस के उपलक्ष्य में साहित्यिक संस्था-बंगीय हिंदी परिषद ने कवि-कल्प के तत्वावधान में एक सरस काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी की अध्यक्षता आकाशवाणी प्रस्तोता कवि कुशेश्वर ने किया तथा संचालन कवि-कल्प के संयोजक कवि रवि प्रताप सिंह ने किया. गोष्ठी के प्रारंभ मे संस्था के मंत्री डॉ राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कवि-कल्प […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement