प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य केंद्रीय मंत्रियों से हमारी बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ मोरचा प्रतिनिधिमंडल की क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा करने के लिए आगामी 28 मार्च को दार्जिलिंग में विराट जनसभा का आयोजन किया जायेगा.
विपक्षियों द्वारा जीटीए को लेकर जैसा प्रचार किया जा रहा है, वह गलत है. सिलीगुड़ी नगरनिगम चुनाव के संदर्भ में उन्होंने बताया कि मोरचा सिलीगुड़ी नगरनिगम चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार खड़े करने की सोच रही है. कार्यक्रम का स्वागत भाषण मोरचा केंद्रीय सहसचिव विनय तामांग ने दिया. इस अवसर पर जीएनएलएफ व तृणमूल कांग्रेस से करीब 300 लोग मोरचा में शामिल हुए. पार्टी सुप्रीमो विमल गुरुंग ने उन्हें पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया.