14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष प्रचार समिति ने मनाया उत्सव

फोटो पेज 4 परहावड़ा. भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य पर भारतीय नव वर्ष प्रचार समिति की ओर से आयोजित शरत सदन हॉल में नव वर्ष उत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार व बहू प्रतिभाशाली बाबा सत्य नारायण मौर्य ने देश भक्ति गीत के साथ चित्रकारी कर […]

फोटो पेज 4 परहावड़ा. भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य पर भारतीय नव वर्ष प्रचार समिति की ओर से आयोजित शरत सदन हॉल में नव वर्ष उत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार व बहू प्रतिभाशाली बाबा सत्य नारायण मौर्य ने देश भक्ति गीत के साथ चित्रकारी कर हॉल में बैठे श्रोताओं का मन मोह लिया. बाबा के इन अनोखे कला को देख पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. भारतीय नव वर्ष की जानकारी देते हुए बाबा मौर्य ने वहां उपस्थित श्रोताओं से गुजारिश की वह भारत की संस्कृति को बर्बाद नहीं करें. हमारी नव वर्ष 31 दिसंबर व एक जनवरी नहीं है. हिंदू संस्कृति के मुताबिक हिंदुस्तान का नव वर्ष आज है. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को हिंदू संस्कृति के हिसाब से तालीम दें, ताकि हमारी संस्कृति पर कोई आंच नहीं आये. देश भक्ति गीत गाने के साथ-साथ उन्होंने विवेकानंद के अलावा कई स्वतंत्रता सेनानियों की तसवीर बनायी. बाबा के इस अद्भुत कलाकारी से श्रोता स्तंभ थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल गुप्ता ने की. इस कार्यक्रम में प्रधान अतिथि विश्वनाथ सेकसरिया जबकि प्रधान वक्ता प्रोफेसर राकेश सिन्हा मौजूद थे. अद्वैत चरण दत्त, महेंद्र अग्रवाल, तरूण चक्रवर्ती बतौर अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र अग्रवाल, अशोक जायसवाल, प्रद्युम्न जायसवाल, इंदरचंद नाहटा, विश्वनाथ खरवार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें