कोलकाता. नागरिक स्वास्थ्य संघ एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर पश्चिम कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में 271 वां नि:शुल्क नेत्र शिविर संघ नेत्रालय में किया गया. एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र डागा ने स्वागत भाषण में संघ द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की एवं अपनी संस्था के सहयोग का भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने वर्तमान में स्वाइन फ्लू की रोचक जानकारी देते हुए उसके निवारण के कई साधारण उपाय सुझाये. रामकथा वाचक इस्कॉन भावनगर के अध्यक्ष कुंडल कृष्ण प्रभु ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उदघाटन किया एवं रोगियों को प्रदत्त सेवाएं से अविभूत हुए एवं रोगियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया. शिविर की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने अपने पुराने संस्मरणों को याद दिलाते हुए स्व. मोहनलाल दुजारी द्वारा की गयी सेवाओं एवं उपलब्धियों का विशेष उल्लेख किया. संघ उपाध्यक्ष देवेंद्र भैय्या, गोकुलचंद चांडक, कोषाध्यक्ष कमलकांत बागड़ी, विजय बागड़ी, मानिक चंद बागड़ी, डॉ राजकुमारी कोठारी उपस्थित थे. डॉ सौम्य चटर्जी एवं डॉ सुदीप सेठ लगभग 50 रोगियों को ऑपरेशन किया. नेत्रालय मंत्री नरेंद्र अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया.
Advertisement
नागरिक स्वास्थ्य संघ का नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित
कोलकाता. नागरिक स्वास्थ्य संघ एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर पश्चिम कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में 271 वां नि:शुल्क नेत्र शिविर संघ नेत्रालय में किया गया. एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र डागा ने स्वागत भाषण में संघ द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की एवं अपनी संस्था के सहयोग का भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement