19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री जीण भवानी का चैत्र नवरात्रोत्सव संपन्न

फोटोकोलकाता. कोलकाता श्री जीण माता प्रचार समिति की ओर से आज आदि शक्ति श्री जीण भवानी का चैत्र नवरात्रोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य यजमान नीरज साह तथा समिति के कीर्तन अध्यक्ष सज्जन सराफ ने दीप प्रज्जवलन कर नवरात्र का शुभारंभ किया. विधायक सुजीत बोस ने इस मौके पर कहा कि जीण माता दुर्गा माता […]

फोटोकोलकाता. कोलकाता श्री जीण माता प्रचार समिति की ओर से आज आदि शक्ति श्री जीण भवानी का चैत्र नवरात्रोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य यजमान नीरज साह तथा समिति के कीर्तन अध्यक्ष सज्जन सराफ ने दीप प्रज्जवलन कर नवरात्र का शुभारंभ किया. विधायक सुजीत बोस ने इस मौके पर कहा कि जीण माता दुर्गा माता का ही रूप हैं. चैत्र नवरात्र में पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. प्राय: सभी घरों में नवरात्रोत्सव का आयोजन किया जाता है. ओम प्रकाश पटवारी, ओम प्रकाश भरतिया, विजय गुजरवासिया, कन्हैयालाल मित्तल, निर्मल सराफ, अभय गुप्ता ने समारोह को संबोधित किया. अश्विनी लोहिया, पवन माधोगढि़या ने अतिथियों का स्वागत किया. राजू मेहरा, राना सहर, विकास शर्मा, श्याम अग्रवाल, आनंद परासर, अरविंद सहल, तोषीकर कमल वशिष्ठ, गणेश चौरसिया आदि ने भजनों की सरिता प्रवाहित की. आनंद परासर एवं सदस्यगण की अगुवाई में 11 सौ महिलाओं ने मां जीण शक्ति मंगल पाठ में भाग लिया. मां जीण शक्ति मंगल पाठ के अलावा आलौकिक फूलों का श्रृगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, भजन अमृत वर्षा का आयोजन किया गया. प्रकाशचंद बामलवा, अनिल सीकरिया, अनिल मोर, सुनील माहेश्वरी, सुशील मित्तल, विनीत पोद्दार, आनंद शर्मा, दीपक खेतान, ललित जाजोदिया, दिलीप पोद्दार, संजय लोहिया, गिरधारीलाल परासर, मृदुला परासर आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे. मंच का संचालन सच्चिदानंद पारीक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें