27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिट फंड कंपनी का सीएमडी गिरफ्तार

कोलकाता. मियाद खत्म होने के बावजूद निवेशकों की रकम नहीं लौटाने के शिकायत पर एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने बुधवार की रात चिट फंड संस्था नदैनिक प्रोजेक्ट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रदीप कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे बिराटी इलाके से गिरफ्तार किया. उसे गुरुवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. […]

कोलकाता. मियाद खत्म होने के बावजूद निवेशकों की रकम नहीं लौटाने के शिकायत पर एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने बुधवार की रात चिट फंड संस्था नदैनिक प्रोजेक्ट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रदीप कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे बिराटी इलाके से गिरफ्तार किया. उसे गुरुवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे आठ दिन की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. चिट फंड के कारोबार में शामिल उसके अन्य सहयोगियों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इधर, कोर्ट में संस्था के एजेंटों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने निवेशकों की रकम वापस लौटाने की मांग की. इस संबंध में संस्था के एजेंट रवि शंकर घोष ने बताया कि कंपनी ने 2012 में अपना कारोबार आरंभ किया था. कंपनी की ओर से बागुइहाटी, केष्टोपुर, बारासात, पलता, बैरकपुर, पूर्व मिदनापुर और उड़ीसा में ऑफिस खोला गया था. उसने बताया कि संस्था की ओर से आकर्षक रिटर्न का प्रलोभन देकर मार्केट से रुपये लिये गये थे. बाजार से चार-पांच करोड़ रुपये बटोरने करने के बाद संस्था को अक्तूबर 2013 में बंद कर दिया गया. उसने बताया कि मियाद पूरी होने के बाद भी रिटर्न न मिलने पर निवेशकों से उन्हें प्राय: प्रताडि़त होना पड़ता था. निवेशकों और एजेंटों ने संस्था के मालिक के विरुद्ध शिकायत दर्ज की थी. उक्त शिकायत के आधार पर प्रदीप कर्मकार को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें