कोलकाता: बागुईहाटी के जर्दा बागान के विद्यासागर पल्ली में सोमवार तड़के सशस्त्र डकैतों के एक दल ने फ्लैट का ताला तोड़ कर उसमें से लाखों रुपये के गहने व नकद रुपये लूट लिये. यह घटना सोमवार तड़के 5.10 बजे राजश्री अपार्टमेंट में घटी. जानकारी के मुताबिक, सशस्त्र डकैतों का एक दल सोमवार तड़के उक्त अपार्टमेंट के बाहर घूम रहा था. सुरक्षाकर्मी ने बाहर निकल कर उनसे पूछना चाहा, तो उसके सिर पर रिवाल्वर रख कर बदमाश भवन के अंदर घुस गये. उन्होंने उससे भवन के अंदर खाली फ्लैट दिखाने को कहा. उसने दूसरे तल्ले पर ले जाकर निवेदिता दे के बंद फ्लैट को दिखा दिया. वे ताला तोड़ कर बंद फ्लैट के अंदर घुस गये और सुरक्षाकर्मी का हाथ-पैर व मुंह बांध दिया. लूटपाट के पहले उन्होंने आस-पास के अन्य फ्लैट को बाहर से बंद कर दिया. अपराधी फ्लैट में आलमारी तोड़ कर लॉकर से सोने के गहने, नकद रुपये और अन्य कीमती सामान लूट कर फरार हो गये.
बाहर से आकर एक व्यक्ति ने अन्य फ्लैट को बाहर से खोला. फ्लैट के निवासियों ने सुरक्षाकर्मी को बांधे हुए अवस्था से मुक्त कराया. लूट में गये सामान की कीमत साढ़े चार लाख रुपये बतायी गयी है. फ्लैट की मालकिन निवेदिता ने बताया कि अपराधियों ने आलमारी तोड़ कर उसमें से 25 हजार नकद रुपये, 10 भरी सोने का गहने और नौ हाथ घड़ी लूट ली है.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय तृणमूल पार्षद बीरेन विश्वास भी वहां पहुंच गये. लोगों ने पार्षद को घेर कर प्रदर्शन किया. उक्त इलाके में 15 दिनों में चार चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं. उक्त भवन के पीछे एक काली मंदिर का ताला तोड़ कर अपराधी मंदिर से दो लाख रुपये का सोने का आभूषण और बर्तन लूट कर फरार हो गये. बागुईहाटी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से इलाके में एक के बाद चोरी व डकैती की घटनाएं हो रही है. स्थानीय थाना इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह से विफल है.