11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट पैट्रिक डे पर विशेष कार्यक्रम

कोलकाता:आयरलैंड के प्रख्यात सेंट पैट्रिक की पुण्यतिथि पर महानगर में सेंट पैट्रिक डे मनाया गया. महानगर में आयरलैंड के कौंसुल जनरल व उद्योगपति एमके जालान की ओर से आयरलैंड के सेंट पैट्रिक की पुण्यतिथि पर महानगर के एक पांच सितारा होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रत्येक वर्ष 17 मार्च को आयरलैंड में […]

कोलकाता:आयरलैंड के प्रख्यात सेंट पैट्रिक की पुण्यतिथि पर महानगर में सेंट पैट्रिक डे मनाया गया. महानगर में आयरलैंड के कौंसुल जनरल व उद्योगपति एमके जालान की ओर से आयरलैंड के सेंट पैट्रिक की पुण्यतिथि पर महानगर के एक पांच सितारा होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रत्येक वर्ष 17 मार्च को आयरलैंड में सेंट पैट्रिक की पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस मौके पर भारत में आयरलैंड के राजदूत फिलिन मैक लाफलिन ने कहा कि भारत व आयरलैंड के बीच द्विपक्षीय कारोबार में काफी वृद्धि हुई है. दोनों देशों के बीच पर्यटन व शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग पहले से काफी अच्छा हुआ है. महानगर में आयोजित सेंट पैट्रिक डे की सबसे खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में आयरलैंड के ट्रिनिटी कॉलेज के 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. सभी छात्र-छात्राओं ने भारतीय परिधान पहने थे. छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के अनुसार साड़ी व छात्रों ने कुरता-पायजामा पहना हुआ था, जो इस सेंट पैट्रिक डे को और खास बना रहा था. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से आइएएस अधिकारी सुरेश कुमार उपस्थित थे.

क्यों मनाया जाता है सेंट पैट्रिक डे
सेंट पैट्रिक आयरलैंड के महान ईसाई संत थे. जब वह 14 वर्ष के थे, तो उनका अपहरण हो गया था और अपहरणकर्ता उन्हें ग्रेट ब्रिटेन से दूर एक पहाड़ी पर ले गये थे और उनको वहां दास बना कर रखा था, लेकिन एक दिन वह वहां से फरार हो गये. उनके सपने में भगवान ने उनसे कहा कि समुद्र के किनारे एक नौका तुम्हारे लिए रखी गयी है, उसे लेकर तुम गेट्र ब्रिटेन लौट सकते हो. इसके बाद जब वह वहां पहुंचे, तो उन्होंने वह नौका देखी और उससे ग्रेट ब्रिटेन वापस लौटे. ग्रेट ब्रिटेन वापस लौट कर पढ़ाई शुरू की और आयरलैंड के बिशप बने और लगभग 30 वर्षो तक लोगों की सेवा की. 17 मार्च को उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया. इसलिए इस दिवस को ही सेंट पैट्रिक डे के रूप में मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें